हड़ताल समाप्त जेएएच में सफाई कर्मियों की, जल्द कराया जाएगा बकाया एरियर का भुगतान
ग्वालियर – बकाया एरियर के भुगतान एवं माह के प्रारंभ में वेतन देने की मांग को लेकर विगत दिनों से हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है और काम पर लौट आए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव एवं अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार ने गुरुवार को जेएएच पहुँचकर सफाई कर्मचारियों से भेंट कर चर्चा की। इसके बाद पुख्ता आश्वासन मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया।
जेएएच प्रबंधन ने लिखित में आश्वासन दिया है कि भोपाल स्तर से सभी कर्मचारियों को एक माह में बकाया एरियर का भुगतान करा दिया जाएगा। मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ की बकाया एरियर के भुगतान को लेकर भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से सार्थक चर्चा हुई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को इस पहल की जानकारी दी गई। इसके बाद सभी कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया और काम पर लौट आए।