ऑटोमोबाइल्स व्यापारी से लूट करने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार
लुटेरों के पास से एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड़, एक होंडा शाइन मोटर सायकिल, लंच बॉक्स, दुकान की चाबी और 12 हजार रूपये नगद जप्त किये।
आरोपियों को थाना महाराजपुरा के अलावा ग्वालियर जिले के थाना बहोड़ापुर एवं थाना पुरानी छावनी में लूट व चोरी की घटनाऐं करना स्वीकार किया है।
ग्वालियर फरियादी प्रदीप शर्मा निवासी शताब्दीपुरम ने थाना महाराजपुरा में रिपोर्ट लेख कराई कि 14 जनवरी की रात को वह मालनपुर से अपनी ऑटोमोबाइल्स की दुकान बंद कर स्कूटी से घर शताब्दीपुरम के लिये निकला था जैसे ही अमेठी विष्वविद्यालय वाले मोड से आगे पहुंचा तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर दो लोग आये और टेकनपुर का रास्ता पूछा और रास्ता बताने के लिये अपनी स्कूटी धीमी की तो उन्होने मेरी स्कूटी से चाबी निकाल ली जब मैने अपनी स्कूटी रोकी तो उन दोनों लोगों ने मुझे कट्टा दिखाकर डरा धमकाकर मेरी जेब में रखा सेमसंग एस 23 मोबाइल एवं दुकान बिक्री के 32,000 रुपये नगद निकाल लिये तथा मेरी स्कूटी मे आगे टंगा थैला भी ले लिया जिसमें मेरी दुकान की चाबी व मेरा लंच बॉक्स रखा था।
उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह द्वारा एएसपी सुमन गुर्जर को थाना महाराजपुरा एवं क्राईम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के टीआई महाराजपुरा यषवंत गोयल के द्वारा पुलिस की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
21 जनवरी को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना कारित करने वाले आरोपीगण कोई वारदात करने की नियत से लक्ष्मणगढ पुल मुरैना रोड़ पर एक बिना नम्बर की होंडा शाइन मोटर सायकिल खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया के 4 संदिग्ध व्यक्ति होंडा शाइन मोटर सायकिल लिए खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा चोरों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में पहने ने अपना नाम राजा बेग, सोनू उर्फ इब्राहिम शाह, रिजवान साह, सलमान शाह बताया।पकड़े गये आरोपियों से लूटे गये शेष रकम के संबंध में पूछताछ करने पर खर्च होना बताया तथा उन्होने पूछताछ में थाना महाराजपुरा के अलावा ग्वालियर जिले के थाना बहोड़ापुर एवं थाना पुरानी छावनी में लूट व चोरी की घटनाऐं करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों को थाना महाराजपुरा के अपराध सदर में गिरफ्तार किया जाकर अन्य वारदातों व लूटा गया सेमसंग एस 23 मोबाइल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण
1.राजा बेग पिता अरमान बेग उम्र 22 वर्ष निवासी सिहोनिया मुरैना
2.सोनू उर्फ इब्राहिम शाह पिता इस्माइल शाह उम्र 19 वर्ष निवासी सुभाष नगर ग्वालियर
3.रिजवान साह पिता रफीक शाह उम्र 22 वर्ष निवासी सरकारी टी ब्लॉक जी-4 महलगांव ग्वालियर
4.सलमान शाह पिता सलीम शाह उम्र 20 वर्ष निवासी कालीमाता मंदिर, राम जी का पूरा ग्वालियर
उक्त कार्यवाही मंें थाना महाराजपुरा टीम एसआई राजीव सोलंकी, संतराम राठौर, हेड कान्स्टेबल अरविंद शर्मा, आदि टीम को कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी मिली।