मल्टीलेवल पार्किंग से निकले पानी से महाराज बाड़ा तालाब, पानी का प्रतिबिंब दिखाई दे रहा है

ग्वालियर. शहर का हृदयस्थल का नजारा स्मार्ट सिटी के द्वारा मल्टीलेवल पार्किंग से निकले पानी से महाराज बाड़ा तालाब बन गया है। पार्किंग से लगातार पानी निकला परेशानी की वजह है। करीब 8-10 फीट तक तलघर में भरे पानल को कम्पनी के द्वारा निकाला गया है। जिससे महाराज बाड़ा तलाब की शहर में प्रतिबिम्ब दिखाई दे रहा है। इस वजह से पैदल चलने वाले 2 पहिया वाहन चालाकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाराज बाड़ा पैदल यात्री जोन बनाने के लिये गोरखी कैम्पस में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जा रही है।
इस वर्ष हुई जोरदार वर्षा की वजह से महाराज बाड़ा इलाके में भू जलस्तर बढ़ गया है। जिस वजह से पानी की निकासी के लिये की गयी बोरिंग से लगातार जमीन का पानी अपने आप बाहर निकल रहा है। इस कारण मल्टी लेवल कार पार्किंग के बेसमेंट में करीब से 8-10 फीट पानी भर गया है।
मल्टीलेवल पार्किंग में भरे पानी को कम्पनी के कर्मचारियों ने मंगलवार की रात को बड़े-बड़े पम्पों की सहायता से पानी को बाहर निकाला , जिसकी वजह से महाराज बाड़े की सड़क पर करीब 2 फीट तक पानी भरा हुआ है। इस पानी के बीच से ही पैदल चलने वाले लोगों को निकलना पड़ा है। जबकि 2 पहिया वाहन चालक भी परेशान हुए हे।