23-24 जनवरी को ग्वालियर सहित 10 जिलों में मावठा गिरने की संभावना

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 23 जनवरी को मावठा गिरने यानी कि वर्षा का अलर्ट है। ऐसा स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा। ग्वालियर -रीवा सहित 10 जिलों में अरस रहेगा। इस बीच कोहरा भी छाया रहेगा। बुधवार की सुबह कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है।
बुधवार को ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना पन्ना, और रीवा में मध्यम कोहरा रहा है। वहीं, भोपाल, इन्दौर, उज्जैन सहित कई शहरों में हल्के कोहरे का प्रभाव देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान स्थिर रहे। दिन में धूप खिली रहने से ठण्ड का असर नहीं रहेगा। न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।
जनवरी के आखिरी में ठंड रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुजरने के बाद ठंड का एक और दौर आएगा। पारे में गिरावट हो सकती है। कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलने का अनुमान भी है। जनवरी के आखिरी दिनों में ऐसा होगा। इससे पहले दिन में गर्मी और रातें ठंडी रहेगी।
कब-कहां बारिश होने का अनुमान
23 जनवरी- ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया।
24 जनवरी- ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज।