घर में घुसकर युवती की गला रेतकर की हत्या
ग्वालियर. घर में घुसकर एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। घटना के समय वह घर में अकेली थी। पुलिस इस मामले में प्रेम-प्रसंग सहित कई एंगल पर जांच में जुटी है। मामला गिरवाई थाना इलाके के छोटे बाबा की पहाडि़या का है। मंगलवार की दोपहर निशा 20, अपने घर के कमरे में टीवी देख रही थी। उसकी मां सुनीता घरों में झाडू पोेंछा का काम करती है। दोपहर में लगभग 1.30 बजे मां ने निशा को फोन किया थां निशा ने बताया था कि वह घर पर टीवी देख रही है। मां ने कहा था कि वह जल्दी लौटेंगी और दोनों साथ में मौसी कांता के घर पर गणेश पूजन में जायेंगी।
जब मां घर पहुंची कमरे में पड़ा था शव
दोपहर में लगभग 3-3.30 बजे जब मां घर पहुंची तो कमरे में निशा का शव जमीन पर पड़ा मिला। उसकेगले से खून बहर रहा था। घटनास्थल से पुलिस को खून से सना डंडा और पत्थर मिला है। शुरूआती जांच में शक है कि पहले निशा के साथ मारपीट की गयी फिर गला रेत कर उसकी हत्या की गयी। घटना के समय निशा की भाभी मेमो अपने बच्चों को टीकाकरण के लिये आंगनवाड़ी गयी थी। उस बीच निशा घर में पूरी तरह से अकेली थी। परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से मना किया है।