कोर्ट कमिश्नर ने नकली उत्पाद तेल फैक्ट्री पर छापा मारा

ग्वालियर. न्यायालय के आदेश पर हुई सर्चिंग के दौरान कमलसिंह का बाग इलाके में बड़ी कम्पनियों के डुप्लीकेट प्रॉडक्ट बनाने का खुलासा हुआ है। चिरायु कम्पनी के पोषक तेल सहित कई अन्य नकली प्रॉडक्ट यहां बनाये जा रहे थे। कोर्ट कमिश्नर सरताल सिंह की मौजूदगी में पुलिस और कम्पनी के वकील ने एक मकान पर छापा मारकर नकली उत्पाद और सामग्री बरामद हुई है।
नकली उत्पाद मिले
चिरायु कम्पनी को अपने प्रॉडक्ट की डुप्लीकेसी की शिकायतें मिल रही थी। जांच करने पर पता चला है कि ग्वालियर में इस कम्पनी के डुप्लीकेट उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इसके बाद कम्पनी ने न्यायालय में याचिका दायर की थी। न्यायालय केआदेश पर कमिश्नर सरताज सिंह की मौजूदगी में पुलिस और कम्पनी के वकील ने कमल सिंह के बाग, शिन्दे की छावनी के कमल सिंह के बाग में स्थित एक मकान पर छापा मारा है। इस कार्यवाही में भारी मात्रा में डुप्लीकेट उत्पाद और उन्हें बनाने का सामान बरामद किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दहल बन्धु कब से इन नकली उत्पादों का निर्माण कर रहे थे।