कार में लगी अचानक आग से मचा हड़कंप, रेत और मिट्टी से आग पर पाया काबू

मुरैना. सिविल लाइंन थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गयी और कार मालिक समेत उसके परिजन घराब गये। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गयी। खबर मिलते ही डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। सूझबूझ दिखाते हुए कार की सीएनजी सप्लाई पाइप काटी। इसके बाद मिट़टी और रेत डालकर आग पर काबू पाया गया। वक्त रहते आग बुझा ली गयी। जिससे बड़ी घटना टल गयी, फिलहाल आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
क्या है मामला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कृष्णा टाउन कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक दंपती प्रकाश हुजूर और उनकी पत्नी ललिता टोपो की कार में शनिवार रात अचानक आग लग गई। दोनों सरकारी शिक्षक हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ही टाटा नेक्सोन सीएनजी कार (क्रमांक MP07 ZV 1880) खरीदी थी।
शनिवार रात करीब 11:30 बजे अज्ञात कारणों से कार में आग लग गई। जब आग तेज हो गई, तब परिजनों को इसकी जानकारी लगी। घबराए परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर सबसे पहले कार की सीएनजी सप्लाई पाइप काटी, ताकि आग गैस टैंक तक न पहुंच सके। इसके बाद मिट्टी और रेत डालकर आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग पानी डालने के बाद नहीं बुझ रही थी
कार मालिक ललिता टोपो ने बताया है कि वह और उनके पति दोनों सरकारी शिक्षक है। उन्होंने हाल ही में नयी कार खरीदी थी। जो घर के बाहर खड़ी थी। शनिवार को रात अचानक कार में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इससे आग और अधिक भड़क गयी। इसके बाद तत्काल डायल 112 पर कॉल किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मी ने समझदारी दिखाते हुए सबसे पहले कार की सीएनजी पाइप लाइन काटी और फिर रेत व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया जा सका। ललिता टोपो ने कहा है कि पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, नही ंतो सीएनजी टैंक फट सकता था। गंभीर घटना हो सकती थी।