मकर संक्रांति पर मेले में बड़ी संख्या में पहुँचे सैलानी

ग्वालियर 14 जनवरी 2026/ ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेले में मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में सैलानी मेला देखने पहुँचे।  वहीं खान-पान की दुकानों पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। साथ ही मेले में वाहनों पर शासन द्वारा छूट दिए जाने के बाद मेले में अपनी पसंद के  वाहनों को देखने के लिये भी लोग बडी संख्या में मेला पहुंचे।
झूलों के साथ लजीज व्यंजनों का उठाया लुत्फ 
मेले में इस दौरान बच्चों व बड़ों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। इस साल औद्योगिक विकास केन्द्र,  जनसंपर्क, कृषि विपणन बोर्ड, पशुपालन, नगर निगम, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, उद्यान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, मत्स्योद्योग व कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनियां लगाईं गईं हैं। सैलानियों ने प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ-साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।