ऑनर किलिंग-लोक लाज के डर से पिता ने बेटी को मारी गोली
ग्वालियर. भिण्ड में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला नजर में आया है। खिरिया थाापक गांव में एक पिता ने बदनामी के डरसे अपनी 21 वर्षीय शादीशुदा बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की शाम बताई गयी है। आरोपी बेटी को बहला-फुसलाकर गांवके बाहर सरसों के खेत में ले गया और वहां कट्टे से उसकी छाती पर गोली मार दी।
मृतका की पहचान निधि धानुक 21, के रूप में की गयी है। उसकी शादी एक माह पूर्व यानी 11 दिसम्बर को ग्वालियर के गुड़ागुड़ी का नाका निवासी देवू धानुक से हुई थी। 28 दिसंबर को निधि अपने पति के साथ ग्वालियर के महाराज बाड़ा शॉपिंग करने गयी थी। वहां से वह पति को पानी लाने भेजकर अचानक गायब हो गयी। इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष ने उसकी काफी तलाश की थी।
बेटी की हत्या के बाद पत्नी को बताई
मेहंगाव थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम को निधि अपने पिता मुन्नेश धानुक से मिलने पहुंची थी। इसी बीच पिता उसे गांव ले आया और रात में सुनसान खेत में ले जाकर गोली मार दी। घटना की जानकारी निधि की मां पूजा ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खेत से युवती का शव बरामद किया। ग्रामीणों के अनुसार निधि का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। जो कि रिश्ते में चाचा लगता था। ऐसा बताया गया है कि लापता होने के बाद निधि खुद ग्वालियर कोतवाली पुलिस के सामने पेश हुई थी और बालिग होने के नाते अपनी मर्जी से जाने की बात कहीं थी। इसी बात से नाराज होकर और लोक-लाज के डर से पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया।
वारदात में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला
मेहगांव एसडीओपी संजय कोच्छा ने बताया कि आरोपी पिता मुन्नेश धानुक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।