महाराज बाड़ा स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में भरा पानी, 2 फ्लोर रहेंगे बंद

ग्वालियर | इस साल अगस्त से हो रही झमाझम बारिश महाराज बाड़ा पर बन रही मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए परेशानी बन चुकी है। मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने के लिए खोदी गई बेसमेंट में लगातार पानी भर आ रहा है। इसके कारण मल्टीलेवल कार पार्किंग के नीचे के 2 फ्लोर सुरक्षा कारणों से बंद ही रखे जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रशासन कार पार्किंग के अंदर भरे पानी को खाली कराएगा, लेकिन बरसात में लगातार होने के कारण वहां पानी निकलवाना संभव नहीं हो रहा है। महाराज बाड़ा पर मल्टीलेवल बनने से प्रतिदिन मल्टीलेवल कार पार्किंग की बारिश में चारों तरफ से पानी निकल रहा है। इसके कारण नीचे वाले तल में लगभग 8 से 10 फीट पानी भर चुका है। इसके चलते अधिकारियों ने भी नीचे जाना बंद कर दिया है। वहीं मल्टीलेवल कार पार्किंग में नीचे वाले 2  तल को लगभग डेढ़ साल तक बंद रखा जाएगा। वहीं मानसून में मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य पूर्ण हो जाएगा, ऐसे में नीचे के 2 फ्लोर पूरी तरह से बंद रहेंगे। इससे मल्टीलेवल कार पार्किंग में आने वाली गाड़ियों की संख्या आधी रहेगी।
200 कारें ही आ पाएंगी पार्किंग में
महाराज बाड़ा पर बन रही मल्टीलेवल कार पार्किंग में लगभग 550 कारों को रखने की जगह है, लेकिन दो फ्लोर बंद रहने के कारण इसमें लगभग 200 से 250 कारों को ही पार्क किया जा सकेगा।
जमीन से 20 फीट नीचे बनी है पार्किंग
मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण बेसमेंट में किया गया है। इसके बाद लगभग दो फ्लोर बेसमेंट में बने हैं। इसी बेसमेंट में पार्किंग की गई है। जिससे मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण में आने वाली पानी की समस्या को पूरा किया जा सके।
महाराज बाड़ा क्षेत्र के सभी वाहनों को पार्क करने की है योजना
महाराज बाड़ा पर टोपी बाजार, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट सहित अन्य कई मार्केट हैं, जिसके कारण यहां पर आने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में यहां पर आने वाले वाहनों को रखने के लिए अभी कोई ठोस जगह नहीं है। इन वाहनों को महाराज बाड़ा पर ही पार्क कराया जाएगा। योजना यह है कि यहां पर आने वाले सभी वाहनों को मल्टीलेवल कार पार्किंग में पार्क कर महाराज बाड़ा को पैदल यात्री जोन में बदल दिया जाएगा।