रेत के अवैध परिवहन में लिप्त 2 ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त
- January 14 2026
ग्वालियर – खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में 13 जनवरी को डबरा तहसील के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से रेत के अवैध परिवहन में लिप्त दो ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं।
जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को विधिवत जब्त कर संबंधित पुलिस थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। साथ ही खनिज अधिनियमों के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।