आधी रात को सिरफिरे नकाबपोश बदमाशों ने मचाया उत्पात और 20 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की
ग्वालियर चोरी की मोटरसाईकि पर सवार होकर आये 4 नकाबपोश बदमाशों ने सड़क पर 30 मिनट तक हंगामा किया। नकाबपोशों ने हाथों में डंडे लेकर रमटापुरा से सेवानगर के बीच सड़क पर खड़े वाहनों में तोडफोड़ की। 20 से अधिक वाहनों के साथ तोडफोड़ की है। घटना का पता चलते सुबह लगा कि हंगामा तो खड़ा हो गया। वाहनों को टूटा देखकर स्थानीय लोग आक्रोषित हो गये। तत्काल पुलिस को खबर दी। ग्वालियर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो उसमें 4 नकाबपोश युवक घटना को अंजाम देते हुस नजर आये। मुंह ढके होने के बाद भी उनमें से एक बदमाश की पहचान हो गयी। 3 सदस्यों के नाम सामने आये और पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, सभी आरोपी नाबालिग है।
सेवानगर के रमटापुरा इलाके में रविवार की रात नाकबापोश 4 बदमाशों ने हंगामा किया। मोटरसाईकिल सवार होकर आये 4 नकाबपोश बदमाशों को भी वाहन सड़क पर खड़ा किया। उसमें डंडे से तोड़फोड कर दी। गालियां देते हुए बदमाश एक के बाद एक गाडि़यों के कांच तोड़ते चले गये। 20 से अधिक कारों, लोडिंग वाहनों के कांच तोड़े हैं