अपोलो हॉस्पिटल में फिर अस्पताल पहुंचे महान आर्यमन सिंधिया, डॉक्टरों ने मसल्स इंजरी की बात कही

ग्वालियर. गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन सिंधिया एक बार फिर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में जांच कराई। महान आर्यमन सिंधिया सोमवार को कोलारस में रोड शो के दौरान कार की सनरूफ से टकराकर घायल हो गए थे। बाद में उन्हें सीने में तेज दर्द उठा। इसपर महान आर्यमन सिंधिया का शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज कराया गया था। मंगलवार को वे ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे और मेडिकल चेकअप कराया। डॉक्टर्स ने नए सिरे से कुछ जांचें की। अस्पताल में महान आर्यमन सिंधिया कुछ असहज दिखे।
चोट लगने से महान आर्यमन कार के अंदर चले गए
एमपीसीए के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया रविवार को दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे थे। वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए। दूसरे दिन सोमवार को कोलारस में महान आर्यमन सिंधिया का रोड शो हुआ। वे कार में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे तभी तेज ब्रेक लगने से उनका सीना सनरूफ से टकरा गया। चोट लगने से महान आर्यमन कार के अंदर चले गए। कुछ ही पलों के बाद वह फिर से सनरूफ पर खड़े हो गए।
डॉक्टरों ने जांच के बाद मसल्स इंजरी की बात कही
कार्यक्रम के बाद सीने में तेज दर्द होने पर महान आर्यमन सिंधिया को शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मसल्स इंजरी की बात कही। इसके बाद महान आर्यमन होटल पहुंचे। उन्होंने शिवपुरी में ही रात्रि विश्राम किया।