कोचिंग संचालक को कार से उड़ाया, डिवाइडर से टकराया, 8 पसलियां टूटी

ग्वालियर. व्यापार मेले के मुख्य द्वार पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गयी। दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें कार की टक्कर से युवक उछलकर लगभग 20 मीटर दूर डिवाइडर से टकराता दिख रहा है। दुर्घटना में युवक की 8 पसलियां टूट गयी। सिर में गंभीर चोट आयी और पैर फ्रेक्चर हो गया।
मृतक की पहचान सागरताल रोड स्थिति सती बिहार कॉलोनी निवासी कोचिंग संचालक मुकेश कुशवाह के रूप में की गयी है। परिजनों के अनुसार मुकेश व्यापार मेले में नौकरी के लिये इंटरव्यू के लिये गये थे। वापिस लौटते वक्त पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सड़क पार करते समय यह घटना घटी।
पत्नी बोली- अस्पताल में पति से मिलने नहीं दिया
मृतक की पत्नी नीतू ने आरोप लगाया कि अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पति से मिलने तक नहीं दिया गया। वहीं साले मनीष कुशवाहा ने पुलिस पर सीसीटीवी फुटेज न दिखाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मेले के एक कैमरे में साफ फुटेज होने के बावजूद पुलिस ने उसे साझा नहीं किया।
परिजनों ने बताया कि मुकेश की चार साल की बेटी है, जो देर रात तक पिता के लौटने का इंतजार करती रही। बेटी और मां को अब तक मौत की सूचना नहीं दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा सहित समाजसेवियों की समझाइश के बाद परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।