ग्वालियर में पूरे सिस्टम में खलबली, नाले से हटेंगी पेयजल पाइप लाइन

ग्वालियर. इंदौर के भागीरथपुरा कांड के बाद पूरे प्रदेश में पेयजल सप्लाई की नब्ज टटोलने का काम पहली प्राथमिकता पर है। ग्वालियर में पानी की सप्लाई के मौजूदा हालात से अनभिज्ञ बैठे सिस्टम को अब हकीकत पता चल रही है। यहां वार्ड 23 के जिस सुरेश नगर में नाले में पानी की पाइप लाइन निकल रहीं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, यह पूरा मामला सामने आने के बाद सिस्टम में खलबली मच गई। कलेक्टर रुचिका चौहान मौके पर पहुंची। इस दौरान अपर आयुक्त टी प्रतीक राव और नगर निगम का अमला भी मौके पर खड़ा हो गया।
खोदाई का काम भी शुरू
कलेक्टर ने यहां नाले में लगे पाइप व गंदगी का निरीक्षण किया और निगम अमला को तुरंत साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर निगम आयुक्त संघप्रिय से फोन पर बात की और कहा कि यहां से नाले से यह लाइन जल्द हट जाना चाहिए। दोपहर में खोदाई का काम भी शुरू हो गया। इसके साथ ही घरों व टंकियों से पानी के सैंपल भी लिए गए।
बता दें कि शहर के वार्ड 23 स्थित सुरेश नगर में सरकारी मल्टी के रहवासी पिछले कई वर्षों से बुरे हालात में जीवन जी रहे है। इस मल्टी के चारों तरफ कचरे के ढेर है, जहां से हर वक्त बदबू आती रहती है। सुरेश नगर के नाले में पाइपलाइन, हादसे का इंतजार शीर्षक नाम से रविवार के अंक में प्रकाशित किया।
शेड्यूल से होंगी पानी की टंकियां साफ, वार्ड 28,32 एवं 44 में सफाई आज
कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय संजीव गुप्ता ने बताया कि पांच जनवरी को वार्ड 28 स्थित बजरिया टंकी, वार्ड 32 स्थित गांधीनगर टंकी एवं वार्ड 44 स्थित हुजरात कोतवाली पानी की टंकी की सफाई कराई जाएगी। इसके साथ ही शहर में स्थापित अन्य पानी की टंकियां शेड्यूल बनाकर साफ कराई जाएगी।