मेले में युवतियों ने की मनचले युवक की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी
मुरैना. नगरपालिका द्वारा आयोजित पशुपतिनाथ महादेव मेले में सोमवार को 4 युवतियों ने एक मनचले युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक मेले में युवतियों को बार-बार छेड़ रहा था और भद्दे कॉमेंट्स कर रहा था। पिटाई का वीडियो पास के झूले पर बैठे एक युवक ने बना लिया। जोकि अब सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
मुरैना की ओर से लगाये गये मेले में सोमवार की शाम 4 बजे 4 युवतियां घूमने आयी थी। एक मनचला युवक उनका पीछा करने लगा और भद्दे कॉमेंट भी पास करने लगा। युवतियां मेले में जिधर भी जाती मनचला युवक वहां पहुंचकर उन्हें छेड़ने लगता। इससे नाराज युवतियों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया।
झूले से बनाया वीडियो
युवक को पिटता देख कर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। लेकिन युवतियां मनचले को छोड़ने को तैयार नहीं थी। काफी जद्दोजहद के बाद लोग युवतियों के चंगुल से युवक को छुड़ा सके। मारपीट की इस घटना का वीडियो नजदीक के झूले में झूल रहे एक युवक ने ऊपर से बना लिया।
वीडियो से जांच जारी
कोतवाली थाना टीआई अमित भदौरिया के अनुसार, उन्हें इस संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वीडियो के आधार पर ही अब जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायतकर्ता सामने आता तो कार्रवाई में आसानी होती। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है।