5 जनवरी से आधार लिंक किये बिना सुबह 8 से शाम 4 बजे तक टिकट नहीं होंगे बुक, 12 जनवरी से सिर्फ रात में होंगे ऑनलाइन टिकट
नई दिल्ली. 5 जनवरी से बिना आधार लिंक वाले आईआरसीटीसी यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पायेंगे। यह नियम केवल रिजर्व रेल टिकिट बुकिंग खुलने के पूर्व दिन पर लागू होगा।रिजर्व टिकिट की बुकिंग ट्रेन डिपार्चर की तारीख के 60 दिन पहले खुलती है। रेलवेइस नियमको 3 चरणों में लागू कर रहा है। पहल चरण 29 दिसम्बर से लागू हुआ था। वहीं दूसरे चरण में आज से शुरू हो गया और तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू होगा।
29 जनवरी से बिना सुबह 8 -12 बजे तक टिकट बुकिंग बन्द की थी।
5 जनवरी से सुबह 8 से शाम 4 बजे तक टिकिट बुकिंग पर पाबंदी रहेगी।
12 जनवरी से सुबह 8 से रात 12 बजे तक ऐसे यूजर्स की टिकट बुक नहीं होगी।
फर्जी अकाउंट्स से बुकिंग रोकना
इसका मकसद ओपनिंग डे पर अधिक से अधिक यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करने का अवसर देना है। फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से होने वाली टिकट बुकिंग को रोकना है।
जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के नए नियम
सवाल 1: यह नियम क्यों लाया गया?
जवाब: टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाने के लिए। इससे ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। शुरुआती 4 घंटे अब एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। आम यूजर्स के पास बुकिंग का पूरा मौका होगा।
सवाल: टिकट बुकिंग के समय आधार कैसे काम करेगा?
जवाब: IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। बुकिंग के वक्त आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा।
सवाल: 3 आधार नहीं है तो क्या टिकट बुक नहीं होगा?
जवाब: बिना आधार लिंक वाले यूजर्स शुरुआती 4 घंटों (विंडो ओपनिंग) में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके बाद ही उन्हें मौका मिलेगा। फिलहाल कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया गया है।
सवाल 4: स्टेशन काउंटर से टिकट लेने पर क्या बदलाव होगा?
जवाब: काउंटर पर भी OTP जरूरी है। आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। यदि किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उसका आधार और OTP भी जरूरी होगा।
सवाल 5: IRCTC पर आधार लिंक कैसे करें?
जवाब: IRCTC एप या वेबसाइट पर लॉग-इन करें। ‘My Profile’ सेक्शन में जाकर ‘Aadhaar KYC’ विकल्प चुनें और डिटेल्स अपडेट करें।