डॉ. अंबेडकर की फोटो जलाने के आरोप में एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित 7 FIR, अनिल मिश्रा गिरफ्तार
ग्वालियर. डॉ. भीमराव अम्बेडकर का फोटो जलाने और अपमानजनक नारेबाजी करने के मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित 7 लोगों के खिलाफ साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस ने इस सबंध में अनिल मिश्रा समेत 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक अनिल मिश्रा को गुरूवार की उस वक्त हिरासत में लिया गया है। जब वह मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना हो रहे थे। एफआईआर दर्ज होने के तत्तकाल बाद पुरानी छावनी थाने लाकर पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
साइबर थाने में FIR दर्ज
यह मामला तब सामने आया है। जब मकरंद बौद्ध ने अपने कुछ साथियों के साथ गुरूवार की दोपहर साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि 1 जनवरी की दोपहर 1-2 बजे के दौरान सिटीसेंटर स्थित पटेलनगर तिराहा के पास एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में रक्षक मोर्चा द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकाला। शिकायत के मुताबिक जुलूस में शामिल मोहित ऋषिश्वर उर्फ मोहित शर्मा, अमित दुबे, काकेरिया, ध्यानेन्द्र शर्मा और अमित भदौरिया समेत अन्य लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाते हुए अपमानजनक नारे लगाये।
इस पूरी घटना का वीडियो गौरव व्यास द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। जिसके बाद समाज में भारी आक्रोश फैल गया। शिकायतकर्ता ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और जातीय संघर्ष भड़काने की साजिश बताया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।