जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में बिना अनुमति चल रहे निर्माण कार्य को कराया बंद, जब्त की निर्माण सामग्री

ग्वालियर – जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विश्व विद्यालय परिसर में बिना अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर नगर निगम के अमले ने पहुंचकर निर्माण कार्य बंद कराया तथा निर्माण सामग्री जब्त कर पुनः अवैध रूप से निर्माण न करने की चेतावनी दी।
भवन अधिकारी ने बताया कि जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विश्व विद्यालय परिसर में बिना अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर आयुक्त नगर निगम के निर्देश पर नगर निगम के भवन शाखा अमले ने मदाखलत अमले के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा तत्काल निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण सामग्री जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी सहित मदाखलत अमला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।