तेज रफ्तार कार ने टीआई को कुचलने का किया प्रयास, 5 दिन बाद भी नहीं वायरलैस सेट

ग्वालियर. तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश में घायल यातायात टीआई धनंजय शर्मा का वायरलैस सेट अब पुलिस के मुसीबत बन गया है। घटना 5 दिन गुजरने के बाद जिला पुलिस अभी तक अपने अधिकारी का वायरलैस सेट बरामद नहीं कर पायी है। इस संबंध में झांसी रोड थाने में वायरलैस सेट गायब होने की एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है।
दरअसल, शनिवार 27 दिसम्बर की रात लगभग 8 बजे यातायात थाना टीआई धनंजय शर्मा अपनी टीम के साथ थीम रोड स्थित मेडीकल चौराहे के पास बिना नम्बर प्लेट और काली फिल्म लगे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच खबर मिली कि चेतकपुरी से अचलेश्वर की तरफ एक फॉक्स बैगन कार तेज रफ्तार में आ रही है। खबर मिलते ही पुलिस कार को घेरने का प्रयास किया।
CCTV में दिखी कार
पुलिस ने घटना के बाद कार के आने-जाने के रूट पर लगे CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में कार आमखो क्षेत्र तक जाती हुई नजर आई है। CCTV में कार का नंबर MP07 CK-3905 दिखाई दिया है। इसके बावजूद पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो कार चालक को पकड़ पाई है और न ही वायरलैस सेट बरामद कर सकी है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर आरोपी कार चालक फरार है, वहीं दूसरी ओर पुलिस अपना ही वायरलैस सेट तलाशने में नाकाम रही है।