अवैध उत्खनन में लिप्त जेसीबी व ट्रेक्टर जब्त

ग्वालियर -खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत खनिज विभाग की टीम द्वारा बुधवार को एक जेसीबी मशीन व एक ट्रेक्टर जब्त किया है। जेसीबी व ट्रेक्टर मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए पकड़े गए हैं। इन दोनों वाहनों को विधिवत जब्त कर पुलिस थाना महाराजपुरा की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।