रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 4 कर्मचारियों की मौत, 5 लोग छतरपुर से ग्वालियर अस्पताल रेफर

ग्वालियर. छतरपुर के खजुराहो में रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद 9 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, गौतम रिसॉर्ट में कर्मचारियों ने सोमवार शाम करीब 5 बजे रोज की तरह भोजन किया था, जिसमें आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी। भोजन के कुछ ही मिनट बाद हार्दिक सोनी (20), प्रागीलाल कुशवाहा (54), गोलू अग्निहोत्री (25), बिहारी लाल पटेल (60), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि कौदर (19), दयाराम कुशवाहा (65), रोशनी रजक (30) और गिरजा रजक (35) की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, चक्कर और घबराहट जैसे लक्षण महसूस हुए। ये सभी खजुराहो और आसपास के गांवों के निवासी हैं।