शहर विकास से जुड़े प्रोजेक्टों में तेजी और गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाएं

ग्वालियर – शहर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का कार्य तेजी से और गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि शहरवासियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हो सकें। सचिन तेंदुलकर मार्ग के नवनिर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जाए। इसके साथ ही विभागीय समन्वय के साथ विकास परियोजनाओं को तेजी के साथ अमलीजामा पहनाया जाए। क्षेत्रीय सांसद भारतसिंह कुशवाह ने रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान चंबल पेयजल परियोजना, रेलवे स्टेशन जीर्णोद्धार कार्य, सड़कों के नवनिर्माण, एलीवेटेड रोड पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चंबल पेयजल परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने, फिल्टर प्लांट निर्माण एवं अन्य कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि नागरिकों को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।