इंदौर पुलिस की महिला निरीक्षक ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया गौरव
महिला निरीक्षक राधा यादव ने एशियन चैंपियनशिप में लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किया गौरवान्वित
भोपाल, इंदौर पुलिस की महिला निरीक्षक सुश्री राधा यादव ने अपनी उत्कृष्ट एथलेटिक क्षमता से न केवल खुद को बल्कि पूरे मध्यप्रदेश पुलिस परिवार को गौरवान्वित किया है। हाल ही में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में आयोजित 23वीं मास्टर एथलेटिक एशियन चैंपियनशिप में, उन्होंने लॉन्ग जम्प इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि पुलिस बल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उनके बहुमुखी कौशल का एक जीवंत उदाहरण है।
मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 23वीं मास्टर एथलेटिक एशियन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 09 नवम्बर तक चेन्नई (तमिलनाडु) में किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 22 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मध्यप्रदेश की ओर से इंदौर पुलिस यातायात शाखा में पदस्थ महिला निरीक्षक सुश्री राधा यादव ने लॉन्ग जम्प, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ एवं ट्रिपल जम्प स्पर्धाओं में भाग लिया। सुश्री यादव ने लॉन्ग जम्प इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया और इंदौर सहित मध्यप्रदेश पुलिस का नाम गौरवान्वित किया।