सर्वाधिक प्रतिष्ठित संगीत महोत्सव तानसेन समारोह की तैयारियाँ शुरू

स्थानीय समिति गठित, बैठक 4 नवम्बर को  
ग्वालियर – संगीतधानी ग्वालियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संगीत महोत्सव “तानसेन समारोह” के आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। राज्य शासन के संस्कृ‍ति विभाग द्वारा 101वे “तानसेन समारोह” के आयोजन के लिये संभाग आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में स्थानीय समिति का गठन कर दिया गया है। स्थानीय समिति की बैठक 4 नवम्बर को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 2.30 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में होगी।
राज्य शासन के संस्कृति विभाग से संबद्ध उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी व मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी दिसम्बर माह में संगीत की नगरी ग्वालियर में “तानसेन समारोह” प्रस्तावित है।
यह है स्थानीय समिति 
संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में गठित स्थानीय समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह व श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, विधायकगण डॉ. सतीश सिकरवार, श्री मोहन सिंह राठौर, श्री साहब सिंह गुर्जर व श्री सुरेश राजे एवं महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार शामिल किए गए हैं। मंत्रीगण, सांसद, विधायकगणों व महापौर के प्रतिनिधि भी स्थानीय समिति की बैठक में सदस्य मान्य होंगे।
स्थानीय समिति में इनके अलावा राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू व कुलसचिव, कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ, आयुक्त नगर निगम, निदेशक दूरदर्शन केन्द्र व आकाशवाणी, संयुक्त संचालक जनसंपर्क, संभागीय यंत्री विद्युत वितरण कंपनी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक अधीक्षक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, वरिष्ठ साहित्यकार श्रीयुत श्रीधर पराडकर, संगीतज्ञ श्री प्रभाकर गोहदकर, श्री उमेश कंपूवाले, डॉ. ईश्वरचंद करकरे, श्रीयुत श्रीराम उमडेकर, श्री सुनील पावगी व श्री अनंत पुरंदरे, महंत रामदास जी रागायन संस्था, डॉ. केशव पाण्डेय, कला मर्मज्ञ श्री नरेन्द्र कुंटे, अध्यक्ष संस्कार भारती श्री संजय धवले, उदघोषक श्री श्याम शरीन, श्री शेखर दीक्षित संस्कार भारती, श्री आलोक शर्मा निदेशक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान, डॉ. नीता पहाड़िया वरिष्ठ चित्रकार, श्री बृजकिशोर दीक्षित नाट्य निदेशक, श्री अशोक आनंद वरिष्ठ रंगकर्मी, डॉ. मानव महंत नृत्य गुरू, श्रीमती शिखा सोनी वरिष्ठ नृत्य गुरू, श्री बाल खांडे, विभिन्न समाचार पत्रों के संपादकगण, माधव संगीत महाविद्यालय, शासकीय ललित कला संस्थान, भारतीय संगीत महाविद्यालय, शंकर गंधर्व संगीत महाविद्यालय व तानसेन संगीत महाविद्यालय के प्राचार्यगण, न्यासी सचिव हाफिज अली खाँ ट्रस्ट, सचिव आर्टिस्ट कम्बाईन, प्रभारी अधिकारी ग्राम पंचायत बेहट एवं निदेशक उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।