बस से कंडक्टर और चालक को उतारकर जमकर पीटा और आरोपी ने लहराया तमंचा
ग्वालियर. पिछोर थाना इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक स्कूल बस को रोककर उसके ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट की गयी। यह घटना साइड नहीं मिलने को लेकर हुए झडप के बाद हुई जिसमें एक युवक ने अवैध तमंचा लहराया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
आर्यन पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी तभी कल्याणपुर तिराहा पर एक मोटरसाईकिल पर सवार 3 युवकों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। जब ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा तो 3 युवकों ने बस चालक और कंडक्टर को बस से उतारकर पीटना शुरू कर दिया।
आरोपी ने कट्टा निकालकर लहराया मारपीट के दौरान एक युवक ने अपनी कमर से कट्टा निकालकर लहराया। इस पूरी घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए टीमें रवाना की गईं।तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान देवा नामक आदतन अपराधी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिछोर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज करने की बात कही है। थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि स्कूल बस को रोककर ड्राइवर-कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने पुष्टि की कि वीडियो में तमंचा लहराते दिख रहे युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।