राहुल का 33% आरक्षण फॉर्मूला 10% बढ़ा सकता है इकोनॉमी, 12 राज्यों में जारी है अमल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर यूपीए की सरकार बनेगी तो वे केंद्र व राज्य सरकारों में 33 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित कराएंगे. राहुल गुरुवार को चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमेन की छात्राओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने यह भी क‍हा कि वे नौ साल से अटके महिला आरक्षण विधेयक को भी पारित करवाएंगे. लेकिन देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में पहले ही नौकरियों में महिलाओं के लिए 30 से 33 फीसदी आरक्षण लागू है. नौकरियों में आरक्षण के मामले में महिलाओं का सबसे कम कोटा झारखंड में है. यहां हर श्रेणी में महिलाओं के लिए 5 फीसदी आरक्षण है. बिहार में महिलाओं को 35 फीसदी कोटा दिया गया है. सबसे ज्यादा 50 फीसदी कोटा असम में है.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 2017 में ही महिलाओं के लिए सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में 33 फीसदी और बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में 15 फीसदी आरक्षण की घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रेलवे पुलिस फोर्स में होने वाली भर्तियों में 50 फीसदी आरक्षण की बात कही थी.