...जब रैली में अपने बेटे और पोते के साथ रोने लगे पूर्व PM देवगौड़ा

परिवारवाद का आरोप लगते ही पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा रो पड़े. उनके साथ ही बड़े बेटे एच डी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना भी रो पड़े. बता दें, देवगौड़ा के दोनों पोतों- निखिल कुमारस्वामी को मांड्या और प्रज्वल रेवन्ना को हासन सीट से लोकसभा का टिकट दिया गया है. इसके बाद देवगौड़ा पर परिवारवाद का आरोप लगा रहा है. हासन में एक रैली को संबोधित करते हुए देवगौड़ा ने कहा कि चन्नकेशव भगवान और आपके आशीर्वाद से मैंने हासन से प्रज्वल रेवन्ना को मैदान में उतारा है.

भावुक होकर देवगौड़ा ने कहा कि मैंने सभी को प्राथमिकता दी है. हमने साकलेशपुर में लिंगायत नेता एमएलसी बनाया. लेकिन आरोप है कि मैं केवल अपने बेटों और पोतों को ही सीटें देता हूं. मैं तब तक काम करूंगा जब तक मेरे शरीर में ताकत है. मैं अपना समय बर्बाद नहीं करता. बता दें, प्रज्वल, देवगौड़ा के बड़े बेटे और कर्नाटक सरकार में लोक निर्माण मंत्री एच डी रेवन्ना के बेटे हैं. वह हासन सीट से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.