Lok Sabha Election: बिहार में NDA Vs महागठबंधन की जंग, पढ़ें 40 सीटों पर कब होगा चुनाव

आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. देश के बड़े राज्यों में शामिल बिहार भी इस बार सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में चुनाव होगा, यानी आम चुनाव के हर चरण में बिहार में मतदान होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य चुनाव आयोग ने भी विस्तार से चुनाव के बारे में जानकारी दी.

बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा जबकि सातवां एवं अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा.