चेतावनी-पेंशनधारी लोग कराये ईकेवायसी, फेस ऑथेंटिकेशन, फिंगर प्रिंट और आंखें कराये स्कैन

भोपाल. राज्य सकार की सभी पेंशन स्कीमों का अलग-अलग लाभ लेने वाले 3.5 लाख पेंशनधारियों ने यदि 31 अगस्त तक अपने जीवित होने, पात्र रहने की जानकारी देने के साथ ईकेवायसी (फेस ऑथेंटिकेशन, फिंगर प्रिंट और आईरिस) नहीं कराया तो उनकी पेंशन होल्ड कर दी जायेगी। आईरिस में पेंशनधारी की आंख स्कैन होती है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग ने सभी कलेक्टर, पंचायतों के सीईओ और नगर निगमों के कमिश्नर से कहा है कि पूरा तंत्र लगाकर ईकेवायसी कराई जाये। तय की गयी 31 अगस्त की मियाद खत्म हो जाती है तो इसके बाद पेंशन पोर्टल पर संबंधित पेंशनधारी का खाता लॉक हो जायेगा।
विभाग ने निर्णयलिया इसलिये लिया है क्योंकि पूर्व में अभियान चलाने के बाद भी 3.5 लाख पेंशनधारी ऐसे निकले हैं जो ईकेवायसी कराने नहीं आये। राज्य सरकार की कोशिश थी तिथि के बाद सिर्फ उसी की पेंशन शुरू हो पायेगी जो लोग ईकेवायसी करायेगा।
20 से 25 करोड़ बचने का अनुमान
ईकेवायसी अभियान के लंबा समय देने के बाद भी जिन लोगों ने यह सुविधा नहीं ली है तो उनकी पेंशन होल्ड होती है तो सरकार के 20 से 25 करोड़ रूपये बचने की संभावना है। इस समय समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पिेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, तथा मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत पेंशन बंटती है। यह 600 रूपये प्रतिमाह होती है।
पूर्व में बंद हो गई थी पेंशन
पूर्व में कुछ पेंशनधारियों की पेंशन विभाग की गलती से बंद हो गई थी। यह पेंशन पोर्टल की वजह से हुआ था। एनआईसी ने ही इस पोर्टल को बनाया है। इसमें पेंशनधारी यदि मृत हो गया, पलायन कर गया या अपात्र है तो पेंशन रुक जाती है। पूर्व में यह गलती से हो गया था, जिसे बहाल किया जा रहा है। निकायों को यह जवाबदारी दी गई थी। इसी दौरान ईकेवाईसी भी हुई तो साढ़े लाख नाम ऐसे निकले जो ईकेवाईसी कराना ही नहीं पहुंचे।