MP को मिली एक और नई रेल लाइन, मोदी कैबिनेट में फैसला

भोपाल. केंन्द्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को एक और बडी सौगात दी है। दिल्ली में हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश के इटारसी से महाराष्ट्र के नागपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 5451 करोड रुपये केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किए है। इटारसी से नागपुर तक बिछने वाली चौथी रेल लाइन से इस रूट पर ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी और इसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को होगा।
इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन मंजूर
केन्द्रीय कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटारसी और नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। इसका निर्माण दिल्ली और चेन्नई के साथ-साथ मुंबई और हावड़ा को जोड़ने वाले उच्च-घनत्व वाले गलियारे पर किया जाएगा। यह चारों दिशाओं का मिलन बिंदु है। यह रेल लाइन मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग और तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से जोड़ेगी।