MP हाईकोर्ट में 10 नये जजों को मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा ने दिलाई शपथ

जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नव नियुक्त 11 में से 10 न्यायाधीशों ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। 11वें अतिरिक्त न्यायाधीश प्रदीप मित्तल का शपथ और पदभार ग्रहण बाद में होगा। मुख्य न्यायाधीश संजीव कुमार सचदेव ने बुधवार को 11 नव नियुक्त न्यायाधीशों को शपथ ग्रहण कराई इस बीच सभी नये न्यायाधीशों ने अपने मार्गदर्शकों को याद किया और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए भरोसा दिलाया कि वह विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने में कोई कोर कसर शेष नहीं रखेंगे।

मुख्य न्यायाधीश संजीवकुमार सचदेवा, स्टेट बार चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष धन्यकुमार जैन, एडवोकेट्स बार अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत अन्य ने नवनियुक्त हाईकोर्ट जजों को शुभकामनाये दी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 7 पूर्णकालिक और 4 अतिरिक्त न्यायाधीश बनाये गये हैं। राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद केन्द्रीय कानून विभाग ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी थी।
किसको कहां बनाया गया हाईकोर्ट जज
अधिवक्ता कोटे- जबलपुर से, जयकुमार पिल्लई, पुष्पेद्र यादव, इन्दौर से आनंदसिंह बहरावत, हिमांशु जोशी, ग्वालियर से अजयकुमार निरंकारी को न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं न्यायिक कोटे से रामकुमार चौबे, राजेश कुमार गुप्ता, आलोक अवस्थी, रत्नेशचंद सिंह बिसेन, भगवतीप्रसाद शर्मा और प्रदीप मित्तल को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वर्तमान में हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पद 53 है। अभी 34 जज कार्यरत है। 11 नये न्यायाधीशों के साथ अब कार्यरत जजों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है। अभी भी जजों के 8 पद खाली है।