कलेक्टर की रिपोर्ट पर सीएमओ, नपाध्यक्ष पर हो कार्यवाही, सहायक यंत्री, उपयंत्री पर FIR दर्ज

भोपाल. नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने शिवपुरी में पदस्थ 2 सहायक यंत्रियों और उपयंत्रियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इनके खिलाफ की गयी जांच में पाया गया है कि निर्माण कार्य के दौरान 16.13 लाख रूपये की मिट्टी -डस्ट कम उपयोग की गयी और इसका भुगतान कर दिया गया।
कलेक्टर शिवपुरी ने नगरपालिका में व्यापक अनियमितता के लिये सीएमओ और नगरपालिका अध्यक्ष सहित वित्त विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए सभी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके बाद नगरीय विकास और आवास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने 2 इंजीनियरों पर एफआईआर कराने के निर्देश दिये है।
शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने पटवारी रविप्रकाश लोधी की रिपोर्ट पर नपा में पदस्थ उपयंत्री जितेन्द्र परिहार, सहायक यंत्री सतीश निगम और ठेकेदार अर्पित शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कलेक्टर की टीम ने शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 1,7,17,31,36 व 39 में जाकर देखा तो 16,13,906 रूपये का कम मटैरियल पाया गया। दूसरे शब्दों में इतनी राशि का भुगतान ठेकेदार ने बिना माल खपाये ही नपा के सहायक यंत्री सतीश निगम, उपयंत्री जितेन्द्र परिहार की मदद से बिना ले लिया। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की है।