राहुल से बोली छात्रा- बैडमिंटन कोर्ट चाहिए, जवाब मिला, पैसा तो PM ने अंबानी को दे दिया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के कोरापुट में महिलाओं से मुलाकात की. राहुल इस दौरान कॉलेज की छात्राओं, घरेलू महिलाओं और नेताओं से मिले. राहुल गांधी ओडिशा के उस लोकसभा क्षेत्र में थे जहां से आजादी के बाद कांग्रेस अबतक 13 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. कोरापुट के जयपोर में छात्राओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल विमान के सौदे में करप्शन का मुद्दा उठाया. महिलाओं से बातचीत के दौरान एक छात्रा ने कहा कि वह बैडमिंटन खेलना चाहती है, लेकिन बैडमिंटन कोर्ट की हालत खराब है.

इस छात्रा को जवाब देते हुए राहुल गांधी ने राफेल में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपके बैंडमिंटन कोर्ट का पैसा छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया. राहुल ने छात्रा को समझाते हुए कहा, "कोरापुट में राफेल हवाई जहाज का इंजन बनना था, मगर प्रधानमंत्री ने HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीना और अपने मित्र अनिल अंबानी को दे दिया. राहुल ने कहा कि इस डील की वजह से अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा हुआ.