उद्योंगे में काम कारने वाले युवाओं को 5 हजार लाड़ली बहनों को 1500 मिलेंगे-डॉ मोहन यादव

भोपाल. एमपी के उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को 5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को यह बड़ी घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम प्राथमिक मानती है। हर युवा को काम मिले, ऐसा राज्य शासन का मंतव्य है।
लाड़ली बहना योजना को लेकर उन्होंने कहा था कि भाई दूज 1500 रूपये की राशि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जायेगी। दीपावली और भाईदूज पर यह बहनों को उपहार होगा। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने गुरूवार को भोपाल के अचारपुरा में 6 नयी औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन किया।
सीएम ने मीडिया से चर्चा में ये भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने 10 अगस्त को भोपाल आएंगे। वे यहां रेल के अत्याधुनिक कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास करेंगे। इस फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस और मेट्रो जैसी ट्रेनों के कोच बनाए जाएंगे।