MP बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव, बीएल संतोष और शिवप्रकाश से मिले नए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

भोपाल. मध्यप्रदेश बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी की कवायदें तेज हो गई हैं। नवनिर्वाचित बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पार्टी के शीर्ष नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। अध्यक्ष बनने के बाद औपचारिक सौजन्य भेंट के साथ ही इन्हें नई कार्यकारिणी के सिलसिले में चर्चा के लिए मुलाकात भी माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि खंडेलवाल की साख और पार्टी संगठन के प्रति उनके समर्पण भाव को देखते हुए अपनी टीम चुनने के लिए उन्हें खासे अधिकार दिए गए हैं। शीर्ष नेतृत्व ने अपनी अपेक्षाएं भी बता दीं हैं जिनके आधार पर प्रदेश बीजेपी में बड़ा बदलाव तय हो गया है।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पद संभालने के बाद दो दिन पूर्व सीएम मोहन यादव के साथ हेमंत खंडेलवाल जब अपने पहले दिल्ली दौरे पर पहुंचे तब ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर ली थी। इन मुलाकातों में प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर बातचीत हुई। शीर्ष नेतृत्व ने खंडेलवाल को अपनी टीम चुनने के लिए अपेक्षाकृत अधिक आजादी दी है। हालांकि कुछ स्पष्ट निर्देश भी दे दिए गए हैं।
केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के लिए जो मानदंड तय किए हैं उसके अनुसार एमपी बीजेपी में व्यापक बदलाव तय है। प्रदेश में पूरे 5 साल बाद पार्टी संगठन में बड़े स्तर पर परिवर्तन होगा। नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम में पार्टी सांसद और विधायकों की भूमिका सीमित हो जाएगी। प्रदेश कार्यकारिणी समिति से इन्हें हटाया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी के विभिन्न मोर्चा अध्यक्ष भी बदले जाएंगे।