पाकिस्तान ने भारत पर दागी फतेह-1 मिसाइल, एयरडिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया

नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से भारत पर फतेह-1 मिसाइल से हमला किया गया है। एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइल को हवा से ही मार गिराया है। फतेह-1 एक बैलिस्टिक मिसाइली है। यह काफी खतरनाक माना जाता है। यह मिसाइल भारत के पश्चिमी इलाके में कहीं एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था।
क्या है फतेह-1 मिसाइल
पाकिस्तान की फतेह-1 एक गाइडेड मल्टीपल लांच रॉकेट सिस्टम है। जो एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस मिसाइल की करीब 140 किमी की रेंज है। फतेह-1 कई तरह के वारहेड ले जाने से भी सक्षम है। इस मिसाइल को ट्रक आधारित लांचर से दागा जा सकता है।