जिपलाईन ऑपरेटर से NIA करेगी पूछताछ

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिपलाइन ऑपरेटर से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) पूछताछ करेगीं यह कार्यवाही चश्मदीद ऋषि भट्ट ने बताया उन्होंने ऑपरेटर से पूछताछ की मांग की थी। ऋषि भट्ट ने दावा किया था कि गोली की आवाज सुनन के बाद ऑपरेटर ने कथित तौर पर इस्लामिक नारा लगाया और उन्हें जिप लाइन पर आगे भेजा। एनआईए और जम्मू कश्मीर पुलिस अब ऑपरेटर से इस मामले में दोबारा सवाल-जवाब करेगी।
ऋषि भट्ट बोला कि पूछताछ हो
मीडिया से बातचीत के दौरान ऋषि भट्ट ने बताया है कि उसे आतंकी हमले को लेकर कोई आइडिया नहीं था। वह मस्ती के लिये वीडियो बना रहा था फिर अचानक फायरिंग की आवाज सुनी। फायरिंग करीब 2.30 बजे के करीब हुई है।