दिल्ली में 4 मंजिला गिरी, 4 लोगों की मौत, मलबे से निकाले गए 18 लोग

नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना इलाके में शुक्रवार की देर रात एक बड़ी घटना घटी। यहां के शक्ति बिहार इलाके में स्थित एक 4 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गयी है। इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मलबे में लगभग 2 दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
इमारत के मलबे में दो दर्जन लोग मलबे में दब गये। फिलहाल 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। 15 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे है।