तहव्वुर राणा की NIA को मिली 18 दिन की कस्टडी मिली

नई दिल्ली. 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्त्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को एनआईए की कस्टडी में भेज दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने देर रात तक चली सुनवाई के दौरान राणा को 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंदरजीत सिंह ने एनआईए की याचिका पर यह फैसला सुनाया। 64 वर्षीय राणा को गुरूवार की देर रात भारी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश तिकया गया। इस बीच एक जेल वैन, बख्तरबंद स्वाट वाहन और एम्बूलेंस सहित एक बड़ा काफिला न्यायालय पहुंचा। जांए एजेंसी ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की हिरासत की मांग की थी। लेकिन न्यायालय ने 18 दिन की कस्टडी मंजूर की।
इसके बाद कड़ी सुरक्षा में तहव्वुर राणा को न्यायालय से एनआईए मुख्यालय ले जाया गया है। एनआईए के हेडक्वार्टर में ही तहव्वुर राणा रात बितायेगा। सूत्रों के अनुसार राणा को एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउण्ड फ्लोर पर बने लॉकअप में रखा जायेगा। आज सुबह एनआईए की विशेष टीम तहव्वुर राणा से पूछताछ करेगी। यह पूछताछ मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर बने क्वेश्चनिंग रूम में की जायेगी।