अटक गयी सुनीता विलियम्स वापिसी, नहीं लांच हो पाया क्रू-10, ट्रम्प का वादा भी नहीं आया काम

नई दिल्ली. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापिसी एक बार फिर से लटक गयी है। अंतरिक्ष में 9 माह से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापिसी का बड़ा अनुमान था। अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA सुनीता की वापिसी सुनिश्चित करने के लिये क्रू-10 नाम का एक स्पेसशिप लांच करन वाली थी। लेकिन तकनीकी के कारण से क्रू-10 की लॉचिंग टालनी पड़ी। NASA ने कहा है कि क्रू-10 में हाइड्रोलिक सिस्टम में परेशानी की वजह से इसकी लांचिंग रोकनी पड़ी। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता की वापिसी के लिये क्रू-10 महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसका उद्देश्य क्रू-9 की जगह लेना है। क्रू-9 से ही अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस गये है। NASA ने पहले कहा था कि क्रू-9 अंर्तराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से तभी वापिस आ सकता है। जब क्रू-10 अंतरिक्ष में लांच हो जाये।
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापिसी स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रूचि ले रहे है। उन्होने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी है। ट्रम्प ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि बाइडेन ने सुनीता और बुच विल्मोर का अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में एलन मस्क से उनकी बात हुई है। वह मस्क ने इसके लिये हामी भर दी है। इसके बाद मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इस दिशा में काम शुरू किया और क्रू-10 को लांच करने वाली थी। लेकिन इसकी लॉचिंग एक बार फिर टल गयी है। नासा के मुताबिक अब क्रू-10 की अगली लॉचिंग गुरूवार 17 माच्र को हो सकती है। हालांकि यह तारीख भी फिक्स नहीं है और मौसम सहित दूसरे फैक्टर पर ध्यान देना जरूरी है। क्रू-10 स्पेस एक्स के मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली का 10वॉ क्रू-10वां कू्र रोटेशन मिशन है। आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल 5 जून का इंटरनेशनल स्पेस गयी थी। उन्हें एक हफ्ते के बाद वापिस लौटना थाि। लेकिन बोइंग स्टार लाइनर में गड़बड़ी के कारण से तो वहां पर फंस गयी। दोनोे एस्ट्रोनोट्स बोइंग और नासा के ज्वॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस गये थे। इसके बाद उन्हें वापिस लाने की कई कोशिशों हो रही है।