ब्रिटेन के समुद्र में बड़ा हादसा-तेल टैंकर और कार्गो शिप के बीच हुई टक्कर से लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली. ब्रिटेन के पूर्वी इंग्लैंड के तट के पास सोमवार को एक तेल टैंकर और कार्गो शिप में जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिससे दोनों शिप्स में आग लग गयी है। इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने बताया है कि इस हादसे में कम से कम 32 लोगों को सुरक्षित त टपर लाया गया है। जिसमें कुछ की हालत अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि आखिरी दोनों शिप्स की टक्कर कैसे हुई।
ग्रिम्सबी ईस्ट पोर्ट के मुख्य कार्यकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया है कि विंडकैट 33 वेसल पर 13 घायलों को लाया गया। जिसके बाद अन्य 19 लोगों को हार्बर पायलट बोट से बचाया गया। अमेरिकी फ्लैग्क् वाले तेल टैंकर की पहचान एमवी स्टेना के रूप के रूप में हुई है। जिसमें केमीकल और ऑयल प्रॉडक्ट्स लोड थे। वहीं कार्गो शिप पर पुर्तगाली फ्लैग्स लगे पाये गये।
शिप्स कू्र मेम्बर्स सुरक्षित
स्टेना बल्क के सीईओ एरिक हैनेल ने बताया है कि शिप के क्रू मेम्बर के 20 से अधिक सदस्य सुरक्षित है और उनकी गिनती हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि टक्कर की वजह के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। ब्रिटेन की मैरी टाइम और कोस्टगार्ड एजेंसी के अनुसार, इस घटनास्थल पर कई लाइफबोट्स और एक कोस्ट गार्ड रेस्क्यू हेलीकॉप्टर भेजा गया और साथ ही फायरब्रिगेड वाले कई पास के शिप्स और एक कोस्ट गार्ड विमान भी वहां मौजूद है।