साउथ कोरिया के फायटर प्लेन से गिरे 8 बम 15 लोग जख्मी और मचा हड़कंप

साउथ कोरिया एयर फोर्स से के विमान से कुछ बम दुर्घटनावश कुछ घरों पर गिरने का मामला सामने आया है। इस घटना में 15 लोग जख्मी हुए है। जिनमें 2 गंभीर रूप से घायल है। यह घटना पोचेन में सैन्याभ्यास के दौरान हुई है। सेना के फायटर जेट से गिरे बम से कई घरों और चर्च को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। जिस इलाके में यह घटना घटित हुई। वह राजधानी सियोल से 40 किमी दूर है।
साउथ कोरिया एयरफोर्स ने बताया है कि केएफ-16 जेट विमानों से 500 पाउंड के 8 बम गिर गये। एयरफोर्स ने बयान जारी कर इस घटना पर खेद जताया है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।