सौरभ की पत्नी दिव्या शर्मा भ्रष्टाचार के केस में बनी चौथी आरोपी, जयपुरिया स्कूल के 10 करोड़ का नहीं दे पाई हिसाब, परिवहन विभाग के अधिकारी जांच के घेर में आये

भोपाल. परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या शर्मा को भी लोकायुक्त ने नामजद आरोपी बना लिया है। इस प्रकरण में सौरभ शर्मा, चेतनसिंह गौर और शरद जयसवाल के अलावा अब दिव्या चौथी आरोपी बनाई गयी है। हालांकि जांच एजेंसी ने दिव्या को गिरफ्तार नहीं किया है अभी तो सिर्फ पूछताछ की जा रही है।
दिव्या शर्मा भोपाल के शाहपुरा के निर्माणाधीन जयपुरिया स्कूल के साथ सौरभ की अलग-अलग कंपनियों भी डायरेक्टर है। इनमें सबसे अहम है अविरल इंटरप्रायजेस। इस कंपनी में दिव्या डायरेक्टर है। इस कंपनी में हुए लेन-देन के सवालों पर भी दिव्या यह नहीं बता पायी है कि पैसा कहां से आया है।
आपको बता दें कि लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा की संपत्ति का जो ब्यौरा निकाला है। उसके अनुसार 2016 से 2023 तक उसने (इस बीच सह सरकारी नौकरी में रहा) 40 करोउ़ रूपये की संपत्ति खरीदी है। जिसमें से 20 करोड़ रूपये की संपत्ति दिव्या शर्मा के नाम पर है। इसके अलावा लोकायुक्त ने 19 दिसम्बर को मारे गये छापे में चांदी की सिल्लियां समेत 9 करोड़ रूपये नगद कैश बरामद किया है।
ग्वालियर के सिटीसेंटर में थंप डांस एकेडमी
वर्ष 2016 में आरटीओ कांन्स्टेबल बनने से पहले सौरभ ग्वालियर के सिटीसेंटर स्थित अपने मकान में थंप डांस एकेडमी और फिटनेस सेंटर संचालित करते थे। इसी इलाके में दिव्या भी डांस एकेडमी संचालित करती थी। दिव्या कोरियोग्राफर रही है। शहर में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सौरभ और दिव्या शर्मा के संपर्क में आये। दोनों शुरू से ही बहुत महत्वाकांक्षी रहे है। दिव्या शहर में होने वाले आयोजनों के दौरान मीडियां की सुर्खियों में रहती थी। उन्होंने ग्वालियर में कई सेलिब्रिटी के कार्यक्रम भी करवाये है। 2016 सौरभ के परिवहन आरक्षक बनने के बाद थंप स्टूडियो का पूरा प्रबंधन दिव्या के पास आ गया और इस बीच यहां कई कार्यक्रम हुए।