कांग्रेस-BJP नहीं, 221 लोकसभा सीटों पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच ही सीधी लड़ाई मानी जा रही है. हालांकि देश की तकरीबन आधी लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां इन दोनों दलों और गठबंधन के अलावा तीसरी ताकत के रूप में क्षत्रप हैं, जो नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों के खिलाफ मजबूती के साथ चुनावी संग्राम में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. देश में ऐसी 221 संसदीय सीटे हैं, जहां त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है.

बता दें कि देश के कुल 543 लोकसभा सीटों में से उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित आठ राज्यों की 221 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी की सीधी लड़ाई 'तीसरे मोर्च' के क्षत्रपों से है. ये सभी दल देश की सत्ता से नरेंद्र मोदी को हर हाल में हटाने की कोशिशों में जुटे हैं.