ग्वालियर से श्योपुर के लिये10 हजार यात्री सफर सकेंगे

ग्वालियर. साल 2025-26 के लिये पेश किये गये बजट में झांसी मण्डल को अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिये 2344.39 करोड़ रूपये आवंटित किये गये है। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि बजट में ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन के लिये 450 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं।
इस बजट से कैलारस से श्योपुर तक 135 किमी रेललाइन का बचा हुआ काम पूरा किया जायेगा। रेलवे ने मार्च 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यानी कि 6 साल के इंतजार के बाद यात्री ग्वालियर से श्योपुर तक यात्री ट्रेन से सीधे यात्रा कर सकेंगे। ग्वालियर से श्योपुर के बीच 190 किमी का सफर साढे तीन घंटे में पूरा होगा।
मध्यप्रदेश को मिले को बजट में 14.745 करोड़ रूपये
रेल बजट में बाद मध्यप्रदेश को 14.745 करोड़ रूपये की राशि मिली है। यह पिछली सरकारोें की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बताया कि पिछले 10 वर्षो में एमपी में 2,500 किमी ट्रैक बिछाया गया है। यह डेनमार्क जैसे देश के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक है। रेलवे ने एमपी में 1.08 लाख करोड़ रूपये का निवेश करने जा रहा है। बड़ी बात यह है कि एमपी में 100 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण भी हो गया है।
10 हजार यात्री प्रतिदिन ग्वालियर से श्योपुर कर पायेंगे यात्रा
ग्वालियर से कैलारस तक 65 किमी रेल लाइन में ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। जबकि कैलारस से सबलगढ़ तक 29 किमी रेल लाइन का काम मार्च 2025 मार्च तक का पूर्ण हो जायेगा। वीरपुर से सिरौनी तक 36 किमी रेल लाइन का काम नवम्बर 2025 तक पूरा होगा। जबकि सिरौनी से श्योपुर तक 33 किमी रेल लाइन का काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे 10 हजार यात्रियों का प्रतिदिन ग्वालियर आना-जाना आसान हो जायेगा।