यूपी उपचुनाव: गोरखपुर में बीजेपी 11500 वोटों से आगे, फूलपुर में भी बढ़त

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे। इन सीटों पर मतगणना शुरू हो गयी है। शुरुआती रुझानों में गोरखपुर और फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।
शुरुआती रुझानों से मिले नतीजों के मुताबिक गोरखपुर में बीजेपी 11500 वोटों से आगे चल रही है। गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला आगे चल रहे हैं, फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। एक टेबल आरओ का होगा। मतों की गणना का परिणाम एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा आरओ माइक से भी घोषणा करेंगे।