मायावती का हमला- BJP और कांग्रेस निर्दोष मुस्लिमों पर थोप रही हैं आतंक के आरोप

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले ट्वीटर पर सक्रिय हुईं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्विट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियों की सरकारें मुसलमानों के खिलाफ एक जैसा काम कर रही हैं.

उन्होंने ट्विट के जरिए यूपी में योगी सरकार और मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारों में कोई अंतर नहीं है. 2 महीने पहले मध्य प्रदेश में बनी नई कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस की एमपी सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत बर्बर कार्रवाई की है. अब यूपी की बीजेपी सरकार ने AMU के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया. दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय. लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?