प्रभास-अमिताभ का तूफान, दूसरे दिन भी छापे करोड़ों

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ मिडवीक नॉन-हॉलिडे रिलीज़ होने के बावजूद अपने थिएट्रिकल डेब्यू के दूसरे दिन अच्छा फरफॉर्म करने में सफल रही है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भारत में सक्सेसफुली 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. हालांकि यह पहले दिन की कमाई से लगभग आधी रही. फिल्म ने फिल्म ने पहले दिन भारत में 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन हिंदी में 27.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 190 करोड़ रुपए हुआ. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म 54 करोड़ रुपए का कलेक्श किया. फिल्म ने तेलुगु में 25.65 करोड़ रुपए और हिंदी में 22.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

कल्कि ने भारत में दो दिन में कमाए 149.3 करोड़ रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भारत में दो दिन के भीरत कुल 149.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु वर्जन से 91.45 करोड़ रुपए हुआ है. इसके बाद हिंदी में 45 करोड़ कमाए हैं. ‘कल्कि 2898 एडी’ को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

रिकॉर्ड बनाने की ओर ‘कल्कि 2898 एडी’

‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन की कमाई के आधार पर ‘केजीएफ 2’, ‘साहो’ समेत कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने दो दिन में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना लिया है. अगर इस हिसाब से कलेक्शन होता रहा, तो यह फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’, ‘जेलर’, बाहुबली जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी.