नवीन पटनायक ने चिटफंड दिया, नरेंद्र मोदी ने राफेल, हम खाते में पैसा देंगे: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मिशन 2019 के तहत आज ओडिशा के दौरे पर हैं. यहां कालाहांडी के भवानीपटना में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है और नवीन पटनायक एक रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि बीजेपी और बीजद ने मिलकर ओडिशा के लोगों की जमीनों को छीना है.
राहुल गांधी ने यहां कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ओडिशा को एक स्पेशल जगह दी और आगे बढ़कर मदद की. लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की नवीन पटनायक की सरकार ने राज्य के गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ उद्योगपतियों की मदद कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष बोले कि हमने सबसे बड़ा काम आदिवासी बिल का किया. पेसा कानून के माध्यम से आपके जल, जंगल, जमीन के माध्यम से आपका हक देने का काम किया.